बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मोहर्रम त्यौहार को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक में जिसमे सीओ मीरगंज सुनील कुमार राय ने कहा कि मुहर्रम के दौरान सरकार की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने पर जोर दिया। कहा कि यदि कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। कोरोना महामारी को देखते हुए कोई जुलूस, अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा। बुधवार को थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मीरगंज सुनील कुमार राय ने मोहर्रम त्यौहार पर उपस्थित लोगों से उनके सुझाव लिए। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष जो त्योहार के अवसर पर कोई जुलूस अखाड़े का आयोजन नहीं होगा। मजलिस आयोजन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ही होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर किसी भी रूप में समझौता नहीं किया जाएगा। अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को कोई गोपनीय सूचना देनी है तो उनके मोबाइल नंबर या उनके कार्यालय अथवा किसी भी तरह से सूचना दे सकता है। उसका नाम पूरी तरह से गोपनीय रहेगा। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी ने कहा कि मुहर्रम व अगस्त माह में पड़ने वाले त्यौहारों को लेकर पूरी संजीदगी बरती जाए। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन हो, इस पर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को पूरा फोकस करना होगा। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, ममता गंगवार, ग्राम प्रधान कफील अहमद, डॉ मुस्ताक अंसारी, अनार सिंह सागर, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, डीसीबी उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान, ब्यापारी आशीष अग्रवाल, एम इश्तियाक खान सहित कई वक्ताओं ने इंस्पेक्टर की तारीफ व सौहार्द के प्रतीक भाईचारा का संदेश देते हुए त्योहारों को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। बैठक मे पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, विजय कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, सभासद सुधीर कुमार पोरवाल, महेंद्रपाल शर्मा, राजीव गुप्ता, ठाकुर अमित सिंह, डॉ नरोत्तम मौर्य, सरबत उल्ला खां, सरदार अंसारी, इरशाद हुसैन, संजीव शर्मा, अरुण राठी, चौकी प्रभारी दुष्यन्त गोस्वामी आदि सहित नगर व क्षेत्र के ताजियेदार, धर्मगुरु, ग्राम प्रधान और गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुनील शर्मा ने किया।।
बरेली से कपिल यादव