बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार की देर रात नगर पंचायत कार्यालय से मोबाइल चोरी की घटना हुई जोकि सीसीटीबी कैमरे मे कैद हो गई। रविवार की सुबह करीब आठ बजे नगर पंचायत के कर्मचारियों के समूह ने मोबाइल चोरी के शक मे अपनी गाड़ी को धो रहे ड्राइवर इमरान पुत्र अजमत उल्ला निवासी टिसुआ फरीदपुर को बिजली घर के सामने मजार पर पीटना शुरू कर दिया। पीटते पीटते नगर कार्यालय ले आए। इस मामले की सूचना मिलने पर सराय निवासी हसमत, छुटटन, ननने आदि तमाम लोग पीड़ित ड्राइवर के रिश्तेदार पहुंच गए। इस दौरान मारपीट करने वाले सभी कर्मचारी वहां से भाग गए। पीड़ित पक्ष ने विरोध दर्ज कराया कि इस तरह से उनके रिश्तेदार को क्यों पीटा गया। इन लोगों ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय मे हुई मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी मे कैद हो चुकी है। उसमे यह ड्राइवर नही है। चोरी मे जो भी दोषी हो उस पर कानूनी कार्यवाही हो लेकिन किसी भी निर्दोष को इस तरह से सड़को पर न पीटा जाए। इस मामले की शिकायत पीड़ित ड्राइवर इमरान ने पुलिस से करते हुए दोषियों को चिन्हित कर इन पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव