बिशारतगंज, बरेली। मध्य प्रदेश के युवक के हाथ बांधकर पानी मे डुबोकर हत्या करने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पिता-पुत्रों ने मोबाइल चोरी के शक मे युवक की हत्या की थी। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रविवार को गैनी की साप्ताहिक बाजार मे मध्य प्रदेश का असिन राज अपनी भाभी और बहन के साथ मूर्तियां बेचने आया था। वह सब्जी बाजार की तरफ किसी काम से चला गया। बाजार मे मोबाइल चोरी के शक मे कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गए। सोमवार को आंवला-अलीगंज रोड पर लोहारी गांव के निकट एक पानी भरे गड्ढे में का शव पड़ा मिला था। उसके हाथ पीछे बंधे थे। पोस्टमार्टम मे पानी मे डूबने से मौत की पुष्टि हुई। बहन ने अपने भाई असिन राज की शिनाख्त की और बताया कि गैनी बाजार मे उसके भाई को कुछ लोगों ने पीटा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे बुधवार को थाना विशारतगंज के गांव इस्माइलपुर के रामप्रकाश और उनके बेटे मनोज तथा रजनीश को मधुसुदन दूध फैक्ट्री के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिन्हें पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव