बिहार/मझौलिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश ने 22 मार्च 2020 को 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे देश में जनता कर्फ्यू का पालन किया था। उसी दिन शाम 5:00 बजे राष्ट्रीय की नि :स्वार्थ सेवा करने वाले डॉक्टर, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सुरक्षाकर्मीयो को पूरे देश ने घर से बाहर निकाल कर ताली, थाली, शंख घंटी आदि बजाकर धन्यवाद किया था। जान है तो जहान है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का लेखा जोखा घर-घर पहुंचाने को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मझौलिया में की गई। बैठक उपरांत रेणु देवी द्वारा मझौलिया के दुकानों में घूम-घूम कर मोदी सरकार के द्वारा किये गये कार्यो का एक संदेश भरा पत्र सौंपा गया।
हमे आज भी बचना है ।।
दो गज की दूरी …
मास्क लगाना मजबूरी …
और बार बार हाथ धोना जरूरी ।।
अगर ये तीन चीज मन मे रखेंगे तो हम इस महामारी से बच सकते है । डोर टू डोर जाकर प्रधानमंत्री का चिठी पहुचकर संपर्क अभियान जारी है तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने का आव्हान कर रहे है । अपने बस्तु को ब्रांड करेंगे तथा बाहरी बस्तुयो को बहिस्कार करेंगे ।
इस पत्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष का ऐतिहासिक फैसले जैसे धारा 370 को हटाने एंवम जम्मू कश्मीर को दो राज्यों में बांटने,नागरिकता संसोधन बिल लाने, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग उच्चतम न्यायलय के आदेश उपरांत प्रशस्त्र करने, तीन तलाक की हटाने आदि मुख्य उपलब्धियां है।इस मौके पर विधानसभा प्रभारी संदीप श्रीवास्तव,सांसद प्रतिनिधि अमित चौबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय प्रकास प्रसाद, मंडल अध्यक्ष कमल मुखिया, कामेश्वर सिंह,भिखारी सिंह, आदि उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट