मोदी ने जीएसटी कम करके दिया उपहार, व्यापारी पुराने दामो पर वस्तुओं को न बेचे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मोदी सरकार ने जीएसटी कम करके देशवासियों को एक उपहार दिया है। यह उपहार व्यापारी जनता के साथ बांटने का काम करे। यह बात सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने भाजपा की बैठक में व्यापारियों से कही। सोमवार को कस्बे के एक बैंकेट हॉल में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने के उदेश्य से हुई बैठक मे आए व्यापारियों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा मोदी सरकार ने देशवासियों को जीएसटी कम और कुछ वस्तुओं पर पर बिल्कुल खत्म करके देश वासियों को दीपावली का उपहार दिया है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की रोज मर्रा की चीजें दूध, पनीर, घी आदि पर जीएसटी खत्म हो गई है। व्यापारी पुराने दामो पर वस्तुओं को न बेचे। सभी वक्ताओं ने वस्तुओं पर खत्म की गई जीएसटी के मुताबिक ही वस्तुएं बेचने की व्यापारियों से अपील की। ब्रज क्षेत्र कार्य समिति सदस्य हरिओम पाराशरी ने कहा कि भारत सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी करके आम आदमी और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को पूरा करने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप्स और डिजिटल मंच के जरिए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संचालन संजय सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर तेजेश्वरी सिंह, मंजू सिंह, सतेन्द्र सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, अजय सक्सेना कृष्णपाल मौर्य, कैलाश शर्मा, उमेश साहू, गंगा सहाय राजपूत, संजय चौहान आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *