मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या

सोनभद्र- राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका गांव के समीप शनिवार की सुबह साढ़े पाँच बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेश यादव की हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घटनास्थल पर ही तमंचा व कारतूस छोड़कर फरार हो गए।प्रिंसिपल मॉर्निंग वॉक करने निकले थे।बताया जा रहा है कि विद्यालय की भूमि को लेकर कुछ लोगो उनका विवाद चल रहा था।मृतक प्रधानाचार्य सुरेश यादव रोजाना सुबह सैर के लिए निकलते थे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रधानाचार्य रोजाना अपने घर के सामने सड़क के दूसरी ओर वन विभाग के कार्यालय के सामने से होते हुए छपका गांव में स्थित सैनिक स्कूल तक जाते थे।रोज की भांति शनिवार की सुबह भी वे साढ़े पांच बजे निकले थे।सड़क पार करके जब वह कुछ दूर स्थित वन विभाग के रेंजर कार्यालय के पास पहुंचे तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी।आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह गोली चलने की आवाज आई तो लगा कि छपका पावर हाउस से गुजरे हाई वोल्टेज बिजली के तार आपस में सटे होंगे, उसी की आवाज होगी, लेकिन हल्ला सुनकर बाहर निकले तो पता चला कि गोली चली है।डॉ सुरेश के साथ रोजाना सैर पर जाने वाले उनके पड़ोसी डॉ आरके सिंह के अनुसार उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि सुरेश जी को गोली मार दी गई है।आज देर होने की वजह वो सुरेश के साथ नहीं जा पाए थे।वो भागे-भागे मौके पर पहुंचे।पुलिस को सूचना दी।कुछ देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉ सुरेश को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सलमान ताज पाटिल का कहना है कि पूछताछ की जा रही है।कहा हत्या के कारण पर अभी कुछ कहा नही जा सकता।हत्यारों की संख्या दो-तीन के आसपास रही।बताया डॉ सुरेश को पांच से छह गोली लगने की आशंका है, पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगा।कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रकरण में आईपीसी को धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट:-सर्वेश सिह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *