मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – नगर के मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में हर शनिवार को बालसभा का आयोजन किया जाता है जिसमें इस शनिवार को विधालय के छात्रों द्वारा मनमोहन गीत प्रस्तुत किए इसके बाद पेपर प्रजेंटेशन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा रद्दी पेपर से बनाई हुई कचरा पेटी कचरा गाड़ी कागज की नाव मोबाइल पेन एवं अनेक प्रकार की वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।इसके बाद प्रशनोत्तरी शुरू हुई जिसमें बच्चों ने सटीक जवाब दिए ।कचरा पेटी व कचरा गाड़ी को बनाने वाले छात्र आदित्य तिवारी को प्रथम पुरस्कार प्रभारी प्राचार्य केएल चौकसे द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन शुभम साहू ने किया और सहयोग पारस जैन सौरभ पटेल गौरव सेन ने किया इस दौरान रंजनी जैन रितु खरे संतोष चक्रवर्ती एवं बालसभा प्रभारी ऋषि साहू ने कार्य को मूर्तरूप दिया गया एवं सभी स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
-विशाल रजक,मध्यप्रदेश