बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के एक मैरिज हॉल के बाहर खड़ी ताला लगी खिरका के युवक की बाइक को चोर चुरा ले गए। बाइक स्वामी ने थाने मे तहरीर दे दी है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव खिरका के सत्येंद्र कुमार गंगवार उर्फ शिंटू 23 अप्रैल रात नौ बजे फतेहगंज पश्चिमी के पास स्थित अंजलि बैंकट हाॅल में विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। अपनी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक यूपी 25 सीजे-3970 मैरिज हाॅल के बाहर लाॅक लगाकर खड़ी की और विवाह समारोह में शरीक होने के लिए अंदर चले गए। लगभग एक घंटे बाद लौटकर आए तो बाइक को गायब देखकर उनके होश उड़ गए। बाइक चोरी होने को लेकर शिंटू ने मैरिज हाॅल संचालक से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराने का आग्रह भी किया लेकिन अंजलि बैंकट हाॅल संचालक ने सीसीटीवी कैमरा खराब होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। शिंटू ने बाइक चोरी की तहरीर थाने में दे दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव