बरेली। पुलिस अधिकारी बताकर रुपयों की मांग करने वाले साइबर ठग अब पदनाम से फोन कर रुपयों की मांग कर रहे है। जनपद के कैंट व सुभाषनगर थाने मे दो ऐसे ही मामले सामने आए जिसमे एक मे ठग खुद को एसएसपी बताकर कार्रवाई के लिए पांच हजार रुपये मांग रहा है। दूसरे मामले मे ठग खुद को सुभाषनगर इंस्पेक्टर बताकर तीन हजार रुपये मांग रहा है। जागरूकता के चलते दोनाें ही ठगी का शिकार होने से बच गए। नंबर के आधार पर दोनों मामलों मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना कैंट के पीपल गौटिया की रहने वाली विनीता के अनुसार ससुरालियों के विरुद्ध उन्होंने एक शिकायती पत्र दिया था। चार अगस्त को दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया। खुद को एसएसपी बरेली बताते हुए एक फोन नंबर बताया। कहा कि पांच हजार रुपये इस नंबर पर डाल दो। तुम्हारा मुकदमा लिखाकर ससुराल वालों को जेल भेज दूंगा। मिलने की बात पर अभद्रता शुरू कर दी गई। तभी वह समझ गई कि यह हरकत ठग की है। वही थाना सुभाषनगर के श्याम कालोनी की रहने वाली नेहा राजपूत ने बताया कि चोरी के संबंध में उन्होंने चार अगस्त को एक मुकदमा दर्ज कराया था। अगले ही दिन पांच अगस्त को एक फोन आया। उसने खुद को सुभाषनगर इंस्पेक्टर बताकर कहा कि चोरी का सौ प्रतिशत सामान वापस दिला दूंगा। एक नंबर भेज रहा हूं। उस पर तीन हजार रुपये डाल दो। समझदारी दिखा नेहा थाने पहुंच गई। तब फर्जीवाड़े का भेद खुला।।
बरेली से कपिल यादव