मेला केवल मनोरंजन का साधन नही बल्कि समाजसेवा का प्रतीक

बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ की ओर से बरेली क्लब ग्राउंड में आयोजित 39वां रोटरी विराट दशहरा मेले के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने मेला प्रांगण में स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और रोटरी कम्युनिटी सर्विस सोसायटी के स्टॉल का निरीक्षण किया। वहां विशाल अरोरा ने रोटरी साउथ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि समाजसेवा का प्रतीक है। उन्होंने स्वदेशी अपनाने की अपील भी सभी से की। डांस बरेली डांस ग्रुप कंपटीशन में फिल्मी फंकीज प्रथम, अरुणिमा राज ग्रुप द्वितीय और नित्या जायसवाल सुचिता गंगवार के ग्रुप को तृतीय स्थान मिला। मेले का मुख्य आकर्षण मेला क्वीन प्रतियोगिता रही। इसमें प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक किया। मेला क्वीन काजल अरोड़ा, फर्स्ट रनरअप सोनम वर्मा और सेकेंड रनरअप साक्षी गायकवाड़ रहीं। मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभमुख्य विकास अधिकारी देवयानी किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक रहे। कार्यक्रम में कलाकार पूजा ठाकरे और उनकी टीम ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में 150 स्वदेशी स्टॉल लगाए गए। मेले के अंतिम दिन कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण के पुतलों का दहन किया गया। आतिशबाजी के बीच मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रावण दहन के साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश पूरे शहर को दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजीव खंडेलवाल, राजीव अग्रवाल, डॉ. आईएस तोमर, रवि प्रकाश अग्रवाल, वीरेश मित्तल, रोशन अग्रवाल, संजय गर्ग, सुजीत जायसवाल, घनश्याम खंडेलवाल, डॉ. रवि मेहरा, विशाल अरोरा, संदीप मेहरा, श्रुति अरोरा, निधि अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *