बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र मे एक युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी है। मेरी लाश को मेरे पिता और दोस्त के अलावा कोई नही छुएगा। मेरे जींस की पैंट में कुछ रुपये रखे गए है। जिनसे मेरा अंतिम संस्कार हो जाएगा। थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर निवासी विनय उर्फ विक्की ई रिक्शा चालक था। उसकी शादी 10 साल पहले गौरी नाम की युवती से शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि विक्की की पत्नी ज्यादातर मायके मे रहती है। इसके चलते दोनों के बीच विवाद था। बीते कई दिनों से पत्नी मायके मे रह रही थी। विक्की उसे बुलाने गया था, जहां उसके साले ने उससे अभद्रता की। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गौरी आए दिन पुलिस मे झूठी शिकायत पर विक्की को परेशान कर रही थी। इससे आहत होकर विक्की ने रविवार की रात घर में पत्नी की चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार की सुबह परिवार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इसमे विनय ने पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में लिखा कि पत्नी दस साल में लड़ाई करके दस बार मायके जा चुकी है। वह बुलाने गया तो साले ने उससे अभद्रता की। विक्की ने लिखा कि उसके शव को पिता और दोस्त पिंटू के अलावा कोई नहीं छुएगा। उसकी जींस में पैसे रखे है। उन्हीं से उसका अंतिम संस्कार हो जाएगा। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विक्की का 10 साल का बेटा भी है।।
बरेली से कपिल यादव