मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों को किया नमन

बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक मझगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी मे देश के खातिर प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन कर याद किया। इसके साथ ही धरती माता को नमन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिंकू कुमार ने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को देश कभी नही भुला सकता। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के अलग-अलग राज्यों के ग्रामों से 7500 कलशों में मिट्टी लाई जाएगी। इस मिट्टी को दिल्ली लाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।आइए हम सब मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनें और राष्ट्रहित के लिए शुरू किए गए इस अभियान को सफल बनाने में  अपना सहयोग करे I इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रिंकू कुमार, सहायक अध्यापक पोशाकी लाल, अनुदेशक राजुल आनंद वत्स और अनुज कुमार, रामनिवास राना उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *