बरेली। मेरठ की एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर करीब 27 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से नकली नोटों का धंधा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार नेपाल के रास्ते इन नकली नोटों की खेप को लाया गया था। तीनों आरोपियों से फिलहाल एसटीएफ के अधिकारी पूछताछ मे लगे है। मेरठ एसटीएफ और बरेली पुलिस की टीम ने गुरुवार को बरेली के थाना भोजीपुरा के भेजपुरा खजुरिया गांव मे दबिश दी। यहां से ज्वाइंट टीम ने नकली नोटों की खेप बरामद की और मौके पर तीन आरोपियों गुरनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ट्टीला, थाना हजारा पीलीभीत, सद्दाम हुसैन पुत्र अफसार अली निवासी ग्राम खजूरिया, थाना भोजीपुरा बरेली, हरबंश उर्फ सोनू पुत्र दीवान सिंह निवासी भगवानपुर, थाना हजारा, पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नकली नोटों की गिनती की गई तो 26 लाख, 90 हजार 100 रुपये की रकम मिली है। एक प्लेटिना मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन मिले। मेरठ एसटीएफ को नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह का इनपुट मिला था। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि नकली नोटों की बड़ी खेप यूपी के बरेली मे लाई जा रही है और इसे आसपास के शहरों में सप्लाई करने की योजना है। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ मे आला अधिकारियों को सूचना दी गई। एसटीएफ मेरठ को कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई, जिसके बाद बरेली पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। छापे में बरामद किए गए नोट पांच सौ और दो सौ के है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में भी टीम दबिश दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव