बरेली – मेट्रो क्लब बरेली ने अपने सभी मेंबर्स के साथ भव्य दीपावली पार्टी होटल किंग्स हेरिटेज में आयोजित करी
इस पार्टी के प्रोग्राम मैनेजर पायल अग्रवाल आंचल अग्रवाल आशीष अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल रहे जिन्होंने इस बार दीपावली पार्टी को अनोखे दक्षिण भारतीय तरीके से भव्य एवं मनोरंजक बनाने में मुख्य भूमिका निभाई सारी सजावट दक्षिण भारतीय थीम पर रही एवम सभी मेंबर्स का स्वागत परंपरागत दक्षिण भारतीय तरीके से किया गया प्रोग्राम मैनेजर्स ने कई सारे रंगारंग कार्यक्रम एवम् गेम्स आयोजित किए सभी मेंबर्स ने बहुत मस्ती करी एवम कई सारे गेम्स खेलकर इस प्रोग्राम को यादगार बनाया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं अल्पना अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करे साथ ही क्लब के सचिव श्री अनुराग अग्रवाल एवं आकांक्षा अग्रवाल ने सभी क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया इस अवसर पर क्लब के मनोज अग्रवाल राघव अग्रवाल हर्ष गोयल नीरज खंडेलवाल तृप्ति अग्रवाल अंजनी अग्रवाल स्मिता गोयल प्रीति अग्रवाल आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे इस मौके पर ग्रीन दीपावली बहुत ही धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।
– बरेली से तकी रज़ा
