मेंटेन कर हो रही है जरूरी सामान की खरीददारी

लखनऊ। एक दिन के जनता कफ्र्यू और लॉकडाउन के बाद पीएम मोदी ने बुधवार से कम्प्लीट लॉकडाउन की घोषण कर दी है। 14 अप्रैल तक कम्प्लीट लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने खास इंतेजाम किए हैं। जहां सरकार ने राशन, सब्जी और दूध समेत बुनियादी जरूरतों को खुला रखा है। साथ ही इसमें सामान खरीदने के लिए जरूरी एहतियात भी बरते जा रहे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। दुकानों के बाहर एक एक मीटर की दूरी पर सर्किल बनाए जा रहे हैं जिस पर खड़े होकर लोग सामान खरीद रहे हैं।

राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से ही लॉकडाउन का असर देखने को मिला। पुलिस और प्रशासन लोगों से घरों से न करने की अपील कर रहा है। वहीं मीडिया, इलेक्ट्रीसिटी, पानी, नगर निगम, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कर्मचारियों के आने-जाने पर किसी तरह की रोक नहीं थी। पास दिखाकर लोगों को वर्किंग प्लेस पर जाने दिया जा रहा है।

मेडिकल स्टोर और राशन की दुकानों पर खींची गई लक्ष्मण रेखा

जरूरी सामानों के लिए भी प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी है। ऐसे में कई दुकानों के बाहर ब्लीचिंग पाउडर से एक एक फीट की दूरी पर सर्किल बनाए गए। जिस पर खड़े होकर लोग सामान खरीद रहे हैं। यही नहीं जो भी सामान लिया जा रहा है, उसे भी अच्छे से सैनिटाइज करके दिया जा रहा है। लोगों से भी अपील है कि वो जिस भी पैकेट या झोले का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे भी सैनिटाइज करके इस्तेमाल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *