मृतक सुपरवाइजर व शिक्षक के घर पहुंचे अजय राय, मुआवजा दिलाने की मांग

बरेली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार सुबह नौ बजे कोतवाली के सामने स्थित आंबेडकर पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह एसआईआर ड्यूटी के दौरान मृत हुए शिक्षक अजय अग्रवाल के घर पहुंचे। इस दौरान अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नही होने देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर राहुल गांधी तक भाजपा की तानाशाही नीतियों का मजबूती से सामना कर रहे हैं, जिसके कारण भाजपा घबराई हुई है। बोले, एसआईआर कार्य में हो रही जल्दबाजी और अत्यधिक दबाव के चलते कर्मचारियों की मौतें हो रही है जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने मृत कर्मचारियों, सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार और एमबी इंटर कॉलेज के शिक्षक अजय अग्रवाल के परिजनों से मिलने की जानकारी दी और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *