बरेली। जिले के थाना सुभाषनगर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। थाना सुभाषनगर पुलिस ने एक ऐसे मृत युवक को कंधा दिया जिसके घर में उसे कोई कंधा देने वाला नहीं था। इतना ही नही परिवार मे गरीबी का वो मंजर था कि मां और पत्नी के पास इतने पैसे भी नही थे कि अपने बेटे और पति का अंतिम संस्कार भी कर सके। सुभाषनगर पुृलिस पहुंची और शव को कंधा देकर शमशान घाट पहुंचाया और अपने खर्च पर अंतिम संस्कार कराया। उधर, मृतक की मां ने स्टेशन रोड स्थित एक दुकानदार पर पिटाई करने की वजह से मौत होने का अरोप लगाया है। जिसमें पुलिस ने एससी एसटी में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि थाना सुभाषनगर क्षेत्र के तिलक नगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय नरेश पुत्र दुर्गा प्रसाद ने शनिवार तड़के घर मे दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक की मां पार्वती ने बताया कि वह वह स्टेशन रोड स्थित एक होटल में काम करती है। जिसके पास ही संजय की पनीर की दुकान है। 18 नवंबर को उसका बेटा नरेश शाम के समय घरेलू सामान खरीदने के लिए उनसे रुपये लेने होटल आया था। वह इंतजार करते हुए संजय की दुकान के पास पड़ी बेंच पर बैठ गया था। जिससे संजय नाराज हो गया और गाली गलौज के बाद उसे लोहे की रॉड से पीट दिया था। शोर सुनकर वह होटल से बाहर निकली और घायल बेटे को घर ले गई l गरीबी के चलते वह उसका इलाज ठीक से नही करा सकी थी। जिसके चलते शनिवार तड़के नरेश की हालत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मृतक नरेश की मां पार्वती ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया। वह शव लेकर घर गई लेकिन उनके पास अंतिम संस्कार के लिए न तो रुपये थे और न ही शव को कंधा देने के लिए घर मे काेई पुरुष। मोहल्ले के लोगों ने भी मदद नही की। मामले की जानकारी किसी ने सुभाषनगर पुलिस को दी तो पुलिस उनके घर आई और मदद करते हुए शव को कंधा देकर शमशान भूमि लेकर गई और अपने खर्च पर अंतिम संस्कार कराया। जिसके बाद भी मोहल्ले के लोगों का दिल नहीं पसीजा।।
बरेली से कपिल यादव