चन्दौली- खबर चन्दौली के मुग़लसराय कोतवाली से जहा आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें कृष्ण जी झांकी व सजावट जागरण लाइटिंग का आयोजन किया गया जिसमे नगर के समस्त सम्मानित लोगो ने आकर श्री कृष्णजन्माष्टमी के महोत्सव का लुप्त उठाया मुग़लसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा द्वारा नगर के सभी लोगो का स्वागत करने में कोई भी कमी नही किया नगर के लोगो ने भोजन कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पूरा लुप्त उठाया नवागत चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्जकर खूब सराहा की हमारी कृष्ण जन्माष्टमी की पुरानी परंपरा को आज भी मनाई जाति है जिससे नगर के लोग पूरा तनमन से मनाते है।
रंधा सिंह चन्दौली