मुहर्रम की अजादारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

आज मौलाना मोहम्मद हुसैनी राष्ट्रीय प्रवक्ता आल इंडिया शिया युथ ब्रिगेड ने मुहर्रम को लेकर एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा। उन्होंने अपने पत्र मे बताया कि लगभग 35 दिन बाद माहे मोहर्रम का आगाज होने जा रहा है । मोहर्रम किसी त्यौहार का नाम नहीं है बल्कि यह उस तहरीक का नाम है जो आज से 1400 साल पहले पैगम्बर हजरत मौहम्मद के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम द्वारा दुनिया के पहले आंतकवादी यजीद के खिलाफ छेड़ी थी और शहीद होकर दुनिया को यह बता दिया था कि दहशतगर्द चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो पर उसके सामने कभी सर मत झुकाना । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी इमाम हुसैन से प्रेरणा लेकर यह कहा था ।

उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा कि मैनें इमाम हुसैन से सीखा है कि उत्पीड़ित होने के दौरान जीत कैसे हासिल की जाती है । सन् 2018 में आप भी मजलिसे इमामे हुसैन में शामिल हुये थे । उन्हीं इमाम हुसैन का गम इस महीने में केवल शिया समाज ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग मनाते है । सर्व समाज के एक बहुत बड़े वर्ग के जज्बात इमाम हुसैन की शहादत से जुड़े हैं । इस महीने का वह इमाम हुसैन को श्रद्धाजंलि देने के लिये बेसब्री से इंतजार करते है । इस बार कोविड -19 के चलते माहे मोहर्रम में होने वाले कार्यक्रमों को सुचारू रूप से अन्जाम देने के लिए शासन द्वारा अजादारो , मातमी , श्रद्धालुओं के जज्बात का ख्याल रखते हुए गाइड लाईन जारी कराने की कृपा करें । हम आपको यह यकीन दिलाते है कि सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन की गाइड लाईन का पूरा ख्याल रखा जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *