मुस्लिम लड़के के दाढी कटवाने के प्रकरण में जमात रज़ा मुस्तफा ने करी प्रिसिंपल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

बरेली- मुस्लिम लड़के की दाढ़ी कटवाने के संबंध में जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने बताया आज़ाद नोरंग इंटर कॉलेज कस्बा सेंथल बरेली मे फरमान अली कक्षा 9 के छात्र है जो मुस्लिम होने के नाते दाढ़ी रखता है जो इस्लाम में सुन्नत है प्रिंसिपल राम अचल खरवार द्वारा दाढ़ी कटवाने के संबंध में एक बेहद दुखदाई विडिओ सामने आई है, जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल राम अचल खरवार द्वारा लड़के को दाढ़ी ना रखने का लिए मना किया और जबरन दाढ़ी कटवाई जाने पर दबाव डाला जा रहा है ऐसा न करने पर स्कूल से निष्कासित कर दिया जायेगा प्रिंसिपल द्वारा इस तरह की बात करना जो नाकाबिल ए बर्दाश्त है

इस घटना ने मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और दाढ़ी कटवाना इस्लाम धर्म के नियमों के खिलाफ़ है

हम प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं और स्कूल प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर विभागीय कार्यवाही कर इस तरह घटिया मानसिकता रखने वाले प्रिंसिपल को तत्काल रूप से हटाया जाए जिसे आपसी सौहार्द बना रहे इसी सम्बन्ध मे जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान ने बताया हाल ही के दिनों में देखा यह भी जा रहा है अधिक तर स्कूलों में विशेष समुदाय के बच्चों से दूसरे धर्म की प्रार्थना कराई जा रही है जिस से मुस्लिम समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *