बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। करवा चौथ के मौके पर कस्बे में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला। यहां मुस्लिम बहनों ने हिंदू बहनों के हाथों में मेहंदी लगाकर सौहार्द की मिसाल पेश की। कस्बे के मोहल्ला अंसारी चौड़ा खरंजा पर साबरी बहनों हुशा, बुशरा, इस्मा, अक्षा, फारिया साबरी द्वारा मंगलवार को करवा चौथ की संध्या बेला पर हिंदू महिलाओं का बहनों के हाथों में मेहंदी लगाकर सौहार्द की मिसाल पेश की। इन बहनों ने हिंदू महिलाओं का बहनों से मेहंदी लगाने का कोई पैसा नहीं लिया जिससे इनके कार्य की लोगों ने खूब सराहना की। इन मुस्लिम बहनों ने हुशा, बुशरा, इस्मा, अक्षा, फारिया साबरी ने देर शाम तक करीब 80 से 100 हिंदू बहनों व महिलाओं के मेहंदी लगाई। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना के लिए तमाम तरह के व्रत और त्यौहार करती ही हैं, लेकिन इन सभी त्यौहारों में करवा चौथ का अपना अलग ही महत्व है।पति की लंबी उम्र के लिए किए गए इस व्रत में कई महिलाएं हाथों पर अपने हमसफर के नाम की मेहंदी भी लगवाती हैं। मेहंदी लगाने से आपके हाथों की सुंदरता भी बढ़ जाती है।।
बरेली से कपिल यादव