मधुबनी/बिहार – मुस्कान फाउंडेशन (गैर लाभकारी संस्था ) कटिहार के द्वारा मधुबनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित झलौन (लदनियां) शाखा के मासिक कार्य के दौरान लाभवन्तित बच्चों के बीच पठन पाठन की सामग्री का वितरण किया गया । मुस्कान फाउन्डेशन के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का मतलब है सुदूर ग्रामीण इलाको के बच्चें जो शिक्षा से वंचित रह जाते है। उनको जागरूक करना और शिक्षा के साथ जोड़ना। कार्यक्रम के आयोजन स्थानीय कार्यालय (झलौन) के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के शाखा प्रभारी श्री अमरनाथ प्रसाद (सेवा निवृत शिक्षक ) के द्वारा कहा गया की फाउंडेशन के द्वारा उन बच्चो को पठन पाठन की सामग्री प्रत्येक महीने वितरित की जायेगी जो संस्था के इस कार्यक्रम से जुड़े है। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अपना कौशल भी दिखाने का अवसर दिया गया, जिसके अंतर्गत कुछ बच्चियों राष्ट्रीय गान और क्रन्तिकारी गीत गाये। संस्था के निदेशक अजय कुमार प्रसाद इस अवसर पर उन बच्चियों को उज्जवल भविष्य की कामना की है । आगे उन्होंने बताया की ये कार्यक्रम अब 6 से 14 वर्ष के बच्चों के मध्य सभी के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। ये गाँव भारत के उतरीं सीमावर्ती क्षेत्र में है और यहाँ शिक्षा की व्यवस्था सरकार के तरफ से है पर गरीबी के कारण पठन पाठन की सामग्री की कमी है, जो फाउंडेशन के द्वारा पूर्ति की जायेगी।
और मंच का संचालन संस्था के वालंटियर भारत भारती ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के स्थानीय वालंटियर आनंद कुमार प्रसाद, उदय कुमार, कौशल किशोर सिंह, रमाकांत आदि सम्मिलित रहे। इस अभियान को सुनने और सफल बनाने के लिए सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हुये । मुस्कान फाउंडेशन इसी तरह से आगे भी काम करती रहेगी ।
– पूर्णिया से शिव शंकर सिंह की रिपोर्ट