मुसलाधार बारिश से दरगाह में भरा पानी: जायरीनों की मदद से रोकने का प्रयास भी रहा विफल

हरिद्वार/रूडकी- पिरान कलियर रात भर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दरगाह साबिर पाक के अंदरूनी हिस्से में फिर भरा पानी दरगाह कर्मियों ने अन्य लोगों की मदद से रोज़ा ए साबिर पाक के दरवाज़ों पर कट्टे लगा कर पानी रोकने का प्रयास किया। लाइट जाने के बाद नही चलाया गया जेनरेटर। सुपरवाइजर अफ़ज़ाल अहमद ने जेनरेटर चलाने पर लगा रखी है रोक दरगाह शरीफ मैं 3 बजे से छाया रहा अंधेरा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के अंदरूनी हिस्से मैं बारिश का पानी भर गया है दरगाह शरीफ मैं मौजूद कुछ दरगाह कर्मियों ने जायरीनों की मदद से दरगाह शरीफ के चारो गेटों पर कट्टे लगा कर पानी रोकने का प्रयास किया गया हर वर्ष बारिश के चलते दरगाह शरीफ मैं जल भराव हो जाता है दरगाह शरीफ के अंदरूनी हिस्से मैं भी पानी भर जाता है इस समस्या को देखते हुए पिछले वर्ष 15 लाख रुपये की मोती रकम खर्च कर दरगाह परिसर से पानी की निकासी के लिए 15 लाख रुपये खर्च कर नाला बनाया गया था इसके अलावा सोहोलपुर रोड दरगाह अब्दाल साहब रोड करोड़ो रुपये खर्च कर नालों का जाल बिछाया गया था लेकिन उसके बावजूद दरगाह परिसर से पानी की निकासी नही हो पा रही है नई बस्ती का सारा पानी सड़क के रास्ते दरगाह शरीफ मैं आरहा है यानी दरगाह क्षेत्र की सभी सड़के तालाब मैं तब्दील हो चुकी हैं
वहीं दूसरी कलियर वासी पिछले कई दिनों से पिरान कलियर क्षेत्र व दरगाह शरीफ के आस पास बने नालो की सफाई की मांग कर रहे थे लेकिन न तो दरगाह प्रशासन ओर न ही नगर पंचायत पिरान कलियर ने समय रहते नालो की सफाई कराई जिसका परिणाम सोमवार को हुई भारी वर्षा होने के बाद सामने आया सभी नाले अटे होने के कारण बारिश का पानी सड़को पर बहने लगा दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार के सामने एक फिट से भी ज़्यादा पानी भर गया फव्वारा चौक टंकी चौक सोहलपुर रोड पर पूरी तरह समंदर मैं तब्दील हो गए।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *