बरेली। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद मे 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित 27वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता मे बरेली का नाम रोशन करने वाली टीम को एसएसपी अनुराग आर्य ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता मे टीम ने एक स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक अर्जित किए गए है। एचसीएमपी विजय सिंह के नेतृत्व मे सिपाही तरुण सांगवान ने टेंट पेगिंग व्यक्तिगत मे स्वर्ण पदक व टेंट पेगिंग इंडियन फाइल मे रजत पदक, एमपी मोहम्मद नाजिर ने टेंट पेगिंग इंडयन फाइल में रजत पदक व मिडले रिले मे रजत, एमपी रविंद्र कुमार ने टेंट पेगिंग व्यक्तिगत में रजत पदक, टेंट पेगिंग इंडियन फाइल में रजत पदक व मिडले रिले में कांस्य पदक, एमपी शुभम कुमार ने टीम टेंट पेगिंग में कांस्य व मिडले रिले में कांस्य पदक अर्जित किया है। इस प्रतियोगिता मे टीम मेडल टैली मे तृतीय स्थान पर रही। टीम के सिपाही एमपी तरुण सांगवान, मोहम्मद नाजिर, रविंद्र कुमार और शुभम कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण इनका चयन आगामी 44वीं ऑल इंडिया पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता-2026 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 15 से 27 फरवरी तक बीएसएफ एकेडमी, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) मे आयोजित की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
