मुरादाबाद, बरेली। जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के गिन्नौर दि माफी गांव के पास पेड़ से कार टकराने से बरेली के स्टेनरी कारोबारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे, बहू और दो साल की पोती को हल्की चोटें आई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। जनपद बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के गांधीनगर निवासी विनय कुमार अरोड़ा स्टेनरी कारोबारी है। परिवार में दो बेटे गौरव अरोड़ा, सौरव अरोड़ा है। स्वजन के अनुसार विनय कुमार अरोड़ा की कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल मे बाईपास सर्जरी हुई थी। सर्जरी होने के रविवार को देर शाम उनकी छुट्टी कर दी गई थी। बेटा गौरव अपनी पत्नी नेहा, दो साल की बेटी अनायरा के साथ ही पिता विनय कुमार अरोड़ा को कार मे बिठाकर बरेली वापस लौट रहे थे। बरेली-मुरादाबाद हाईवे मे रात करीब सवा दो बजे गिन्नौर दि माफी गांव के पास कार चला रहे गौरव को झपकी आ गई। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। डाक्टरों ने जांच के बाद विनय कुमार अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य लोगों को भर्ती करके इलाज किया। मझोला थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि कार पेड़ से टकराने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। इस मामले मे कोई तहरीर नही दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव