वाराणसी- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी पुलिस एक्शन में है, जिसको लेकर वाराणसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।इसी क्रम में बुधवार को लंका पुलिस ने विश्व सुंदरी पुल के पास से से पाँच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर 4 कट्टा और 8 कारतूस तथा 9 जोड़ा पायल बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे कि पुलिस टीम को देखकर फायरिंग करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने अभियुक्तों को दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों में भोला मौर्या शिवाजी नगर कालोनी,अजय साहनी, मियानू साहनी मदरवा थाना लंका के रहने वाले है जबकि अंकित तिवारी चोलापुर का निवासी है।
पुलिस ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अंकित तिवारी चोलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके द्वारा लूट और छिनैती का गिरोह का संचालन करता है।इन दोनों अपरधियों के खिलाफ लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज है।
फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ लंका पुलिस आगे की क़ानूनी कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी,एसआई घनश्याम शुक्ला,एसआई अजित कुमार,एसआई ईश्वर दयाल दुबे, एसआई उपेंद्र कुमार यादव, एसआई दुर्गेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर शिवपूजन बिंद सहित लंका पुलिस शामिल है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)