शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई है ।अजीजगंज मे कुछ दिनों पहले मामूली बात पर लडाई हुई थी। लड़ाई में तीन भाइयों को गोली मार कर घायल किया गया था जिसमे एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना पर साउथ सिटी के सामने खेत में शेरू को पुलिस ने घेर लिया। खुद को गिरफ्तार होता देख पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी अचानक हुई मुठभेड में पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान शेर के दोनों पैरों में गोली लग गई साथ ही कांस्टेबल दीपेंद्र चौधरी भी घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार शेरू को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया कांस्टेबल दीपेंद्र चौधरी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र की आरोपित मोहल्ला अजीजगंज का रहने वाला शेरू है जो हत्या और जान लेवा हमले के एक मामले मे फरार चल रहा था । बता दे कि बीते 28 अप्रेल को शेरु का मोहल्ले के ही रहने वाले कमलेश से विवाद हो गया था। इस दौरान लाठी डंडो व हथियारों से लेश शेरू पक्ष ने कमलेश पक्ष हमला कर दिया। शेरू ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से कमलेश (40) और उनके भाई जितेंद्र (30) तथा अखिलेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कमलेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान दूसरे दिन कमलेश की मौत हो गई।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा