बिहार – मझौलिया बाजार चौक से हरी पकड़ी जाने वाली सड़क में लगी कचरो की ढेर एवं बदबु से लोगों एवं राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह कचरा बाजार के सब्जी व्यवसायियों द्वारा सडे गले सब्जियों को फेंक कर एकत्र किए गए हैं। इस एकत्रित कचरे के ढेर को देख कर बाजार में आए लोगों के द्वारा इस पर मूत्र त्यागना शुरू कर दिया गया है। सडे गले सब्जियों एवं मूत्र त्याग के बदबु से आसपास के लोगों एवं राहगीरों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि मझौलिया बाजार चौक से रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय अमन हेल्थ केयर हरी पकड़ी सतभिडवा, बेतिया प्रखंड के रानी पकड़ी एवं घुरवा के लोगो को बाजार करने के लिए आने एवं जाने का मुख्य मार्ग है। इस सड़क मे चौक के समीप कचरा के ढेर इकट्ठा हो जाने से लोगों को अगलने बगलने मे भी कठिनाइ हो रही है। पूर्व में पंचायत के मुखिया अनिल कुमार बैठा के द्वारा इस कचरे के ढेर की सफाई कराई गई थी। लेकिन धीरे-धीरे सब्जी व्यवसायियों के द्वारा फिर से कचरा के ढेर इकट्ठा कर दिया गया है। इस सब को देखते हुए रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजी शर्मा डॉक्टर साबीर अली इनरमन प्रसाद चौरसिया वीरेंद्र चौरसिया आदि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी से शिकायत करते हुए अबिलंब कचरे के ढेर से इस सड़क कचरे की ढेर से मुक्त कराने की मांग किया है। वहीं स्थानीय थाना के सामने जल मीनार के पाइप के फुट जाने से सड़क के किनारे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उसकी मरम्मत बाजार के व्यवसायियों के द्वारा अनेकों बार किया गया है । इसमें सुधार नहीं होते देख व्यवसायियों ने इसकी शिकायत बेतिया पीएचडी विभाग से किया है। शिकायत करने वालों में मनजीत कुमार श्रीवास्तव आनंद कुमार फिरोज आलम बृजमोहन प्रसाद चौरसिया आदि के शामिल है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट