शाहजहांपुर- लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने बुधवार को दोपहर बाद मुख्य डाकघर में छापा मारा। टीम ने डाक अधीक्षक व लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने लंबी पूछताछ के बाद दोनों को साथ ले गई। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी अनुज श्रीवास्तव की डाकघर की फ्रैचाइजी है। नवीनीकरण के नाम पर डाकघर अधीक्षक ने उनसे रूपये मांगे थे। अनुज की शिकायत पर बुधवार को सीबाआई टीम शाहजहांपुर पहुंची। शाम करीब 4 बजे अनुज रूपये लेकर डाक अधीक्षक बीके गुप्ता के पास पहुंचे। उन्होंने क्लर्क शशिकांत सोलंकी को 15 हजार रूपये का लिफाफा थमा दिया। सोलंकी लिफाफा लेकर अधीक्षक के पास गया। तभी सीबीआई टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लेने के बाद दफ्तर के सारे कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया। आफिस को बंद कराते हुए डाक अधीक्षक से घंटों आवास में पूछताछ की गई। टीम ने रात 9:40 बजे तक दोनों से बंद कमरे में जानकारी ली गई। उसके बाद दोनों को साथ ले गई। बताया जाता है कि आवास में कम्प्यूटर का डाटा भी खंगाला गया है।
-गोपाल दीक्षित ,शाहजहांपुर