दौसा/राजस्थान – प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने लालसोट तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध आस्था धाम पीपलाज माता के मदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की ।
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे गुरूवार को हेलीकाप्टर से पंचायत समिति लालसोट की ग्राम पंचायत खटूम्बर के विद्यालय परिसर में उतर कर सरकारी वाहन से पीपलाज माता के मंदिर पहुंच कर पूजा -पाठ किया तथा क्षेत्र व प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर दौसा सांसद हरीश चन्द्र मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा, संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी,पूर्व मंत्री वीरेन्द्र मीना, रामविलाश डूंगरपुर, हरकेश मरलाना, चन्द्र सवांसा, पूर्व प्रधान केदार मीना, एडवोकेट राजेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सम्भागीय आयुक्त टी.रविकान्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पीपलाज माता के मंदिर में भगत रामकिशन मीना,रामजीलाल मीना व पंडित मांगीलाल आलूदा ने विधि विद्यान के साथ मुख्यमंत्री से देवी पूजन करवाया। इस दौरान भगत रामजीलाल बैजवाडी, छुटटन लाल, घासी लाल, मगन लाल व पंडित मोहन लाल शर्मा छारेडा ने लागडा की पूजा करवाई । मंदिर परिसर में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र मीना की धर्म पत्नी मूर्ति देवी मीना ने चांदी का मुकुट, तलवार व ग्राम पंचायत खटूम्बर की सरपंच पप्पी देवी मीना ने पीली चुनड़ी ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया