मध्यप्रदेश- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विभिन्न तीर्थ स्थानों के लिए जिले से जाने वाली यात्राओं के लिए केलेण्डर जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा (07 जुलाई से 12 जुलाई 2018) के लिए 30 जून 2018 तक आवेदन किए जा सकते है। इसी तरह श्री द्वारका यात्रा(28 जुलाई से 02 अगस्त 2018) के लिए 13 जुलाई, श्री द्वारका यात्रा (31जुलाई से 05 अगस्त 2018) के लिए 15 जुलाई, श्री हरिद्वार-ऋषिकेश -अमृतसर यात्रा (02 अगस्त से 07 अगस्त 2018) के लिए 16 जुलाई, श्री कामाख्या यात्रा (06 अगस्त से 11 अगस्त 2018) के लिए 21 जुलाई 2018, तथा अजमेर शरीफ यात्रा (22 अगस्त से 25 अगस्त 2018) के लिए 06 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते है। यात्रा पर जाने के इच्छुक बुजुर्ग जो निर्धारित शर्ते पूरा करते है वे अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित जनपद पंचायत या मुख्यनगर पालिका अधिकारी कार्यालय में दो प्रतियों में जमा करा सकते
गौरव व्यास शाजापुर