मंदसौर – प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजना कार्यक्रम नगर पालिका मंदसौर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से राजधानी भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय हितग्राही सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सम्मेलन में उपस्थित बडी संख्या में हितग्राहियों और अतिथियों ने मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
कार्यक्रम में मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबो और किसानों की सरकार है। प्रदेश सरकार ने गरबों के लिये बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिये जितनी जनकल्याणकारी योजनाए प्रारम्भ की है उतनी पूरे देश में अन्य किसी राज्य में नहीं की गई। उन्होने कहा कि जो गरीब वर्ग के है वे अपने बच्चों उच्च शिक्षा नही दे पाते थे, लेकिन अब उनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना भी साकार होगा। क्योंकि उनकी उच्च शिक्षा जो खर्च होगा वह प्रदेश की सरकार देगी। उन्होंने योजनान्तर्गत जिन लोगो ने पंजीयन कराया है उन्हें बधाई दी और जिन श्रमिकों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है उनसे पंजीयन करने की अपील की।
जिला पंचायत अध्यक्षता ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये है। यदि कोई महिला श्रमिक पहली बार गर्भवती होती है तो उन्हे पोषण आहार के लिये 4 हजार रूपये दिये जाते है और प्रसव होने पर महिला के खाते में 12 हजार 5 सौ रूपये जमा किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी को गम्भीर बीमारी हो जाती है तो योजनान्तर्गत उसका खर्चा सरकार वहन करेगी। प्रदेश सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो इस तरह की योजना लेकर आई है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजना कार्यक्रम में पीएम आवास योजना अन्तर्गत 30 हितग्राहियों को अंतिम किस्त के रूप में 15 लाख की राशि वितरण की गई तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्वसहायता समुह, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अर्न्तगत हितग्राहियों को लाभ वितरीत किया गया। कार्यक्रम में श्रमिक कार्ड का वितरण भी किया गया।
-दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी ,नलखेड़ा