बरेली। कोर्ट में लंबी बहस के बाद मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी देने के आरोपी नवाबगंज के रिछोला किफायतुल्ला निवासी अनिल कुमार को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि मंगलवार रात 112 नंबर पर अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन किया था। पहले तो उसने अपने दोस्त द्वारा बाइक ले जाने की शिकायत की और कुछ समय बाद पुलिस से अभद्रता करनी शुरू कर दी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो उसने गालीगलौज किया। इसके बाद रात में उसने यूपी 112 पर दोबारा कॉल किया और 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी देकर फोन काट दिया। पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क किया तो वह स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर उसे आशुतोष सिटी कॉलोनी से दबोच लिया। गुरुवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया तो उसे जेल भेजने को लेकर काफी बहस हुई और फिर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव