मीरा बनी दुल्हन तो सपना दूल्हा, मर्दों से तंग आकर दोनों ने कर ली शादी

बदायूं। जनपद बदायूं की दो युवतियों को शादी मे धोखा मिला तो उन्हें पुरुषों से नफरत सी होने लगी। दोनों की मुलाकात जॉब करते समय दिल्ली में हुई तो पहले तीन महीने तक साथ रहीं फिर साथ जीने मरने की कसम खा ली। मंगलवार को दोनों ने एक दूसरी से शादी कर ली। शादी मंदिर से लेकर कोर्ट में भी अधिवक्ताओं की देखरेख में कराई गई। शादी के बाद दोनों युवतियों ने कहा कि हम दोनों एक साथ जीवन यापन बहुत ही खुशी से करेंगे। दोनों शादी के बाद खुश नजर आई। बदायूं जनपद के अलापुर क्षेत्र व शहर में रहकर बड़ी हुई दो युवतियों ने मंगलवार को समलैंगिक शादी कर ली। एक युवती ने पति तो दूसरी ने पत्नी धर्म निभाने की कसम खाई। दोनों युवतियों की कुछ दर्द भरी कहानी ऐसी है कि सुनकर आंखों में आंसू आ जाएंगे। एक युवती ने बताया कि उसको एक युवक से प्यार हुआ और धीरे धीरे दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। युवक ने हिन्दू बनकर शादी रचा ली लेकिन बाद में सामने आया कि वह गैर समुदाय का युवक है। इस पर दोनों अलग हो गए। युवती दिल्ली में एक फैक्टरी में जॉब करने लगी। जॉब करते समय सह कर्मी एक युवती से उसकी मुलाकत हुई और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। दोनों ने एक दूसरे को समझा और अपना दुख दर्द एक दूसरे को बताने लगी। कहानी जब एक ने दूसरी की सुनी तो दंग रह गई। क्योंकि दोनों को एक ही तरह से फेसबुक के जरिए युवक से प्यार हो गया। युवक ने नाम बदलकर उसके साथ शादी करने की बात कहीं तो दोनों ने परिवार की बिना मर्जी के ही शादी कर ली। बाद में पता लगा कि जिससे शादी की है वह तो गैर समुदाय का युवक है और दोनों अलग अलग रहने लगे। शहर की कचहरी मे करीब पांच घंटे तक गहमागहमी का माहौल रहा। मीरा (काल्पनिंग नाम) ने दुल्हन बनकर पति सपना के गले में जयमाला पहनाई। सपना ने कहा कि पत्नी मीरा को पलकों पर बिठाकर रखेंगे। जो धोखा हम दोनों ने पुरुषों से खाया है, एस धोखे की भरपाई हम दोनों एक दूसरे से प्यार करके करेंगे। सपना ने कहा कि शादी से हम दोनों ही बहुत खुश हैं। यहां से सबसे पहले वह अपने घर जाएंगे। अगर घर वालों ने विरोध किया तो दोनों दिल्ली चले जाएंगे। वहां दोनों रहेंगे। मेहनत करके अपना एक अशियाना भी बनाएंगे। उन्हें पुरुष जाति से नफरत हो गई है। यही वजह है कि अब दोनों एक साथ पति पत्नी के रूप में रहेंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *