मीरजापुर रोडवेज के बड़े बाबू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

मीरजापुर-मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरिया स्थित विकास भवन के बगल वाली गली का है। रविवार की भोर में जबरदस्त दुर्गंध आने लगी। जिसकी वजह से आसपास के लोगों का जीना दुस्वार हो गया।जिससे लोगों ने किसी अनहोनी की संभावना व्यक्त किया। इस पर कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दिया ।मौके पर पहुचे मंडी समिति के चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा अपने अन्य सहयोगी के साथ के दुर्गंध आने वाली मकान के पास गए और अंदर का दरवाजा बंद था। किसी तरह कड़ी मसक्कत के बाद दरवाजा जब खोला गया तो वहां 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वही भोर में ही इसकी सूचना परिजनों को भेज दिया गया और वे समाचार लिखे जाने तक पहुंचने ही वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के छरहा थाना अंतर्गत मोहल्ला जंगल गौरी के मूल निवासी यहां पीली कोठी स्थित रोडवेज डिपो में बड़े बाबू के पद पर तैनात व तनहा रहते थे। पुलिस ने बताया की उनके अनुसार छोटेलाल पुत्र चौथीराम भारी मात्रा में ड्रिंक करते थे और संभवना है की उनकी मौत अत्यधिक शराब के सेवन से हुआ है। वही मंडी समिति के चौकी प्रभारी के अनुसार उन्होंने अगल बगल पड़ोसियों से बड़े बाबू के बारे में पता किया तो बताया गया कि वह गुरुवार को दिखाई दिए थे उसके बाद से नहीं दिखे थे वही अत्यधिक शराब सेवन के कारण उनका शरीर काफी जर्जर हो चुका था और आसपास के लोग ही उनकी मदद के लिए आगे आते थे जैसे पानी वगैरह भरवा देना।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *