मिर्जापुर-जनपद मीरजापुर पीआरवी 1098 थाना अहरौरा को राजीव त्रिपाठी ने सूचना दिया कि लखनिया दरी पुल के पास एक एक्सिडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहॅुची तो देखा कि एक चार पहिया कार मौके पर पलट गयी थी तथा गाड़ी के अन्दर एक आदमी और एक औरत फसे हुए थे। वहॉ पर मौजूद लोगो की मदद से गाड़ी को सीधा कराया गया और गाड़ी में फसे दोनो लोगो को बाहर निकाला गया। महिला ज्यादा गम्भीर थी। आदमी से उक्त घटना के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मेरा नाम जगन्नाथ पाण्डेय पुत्र गणेश पाण्डेय निवासी बबुआ पुर थाना हल्दी जनपद बलिया बताया। हम दोनो पति-पत्नि सोनभद्र से वाराणसी जा रहे थे कि सामने से आ रही एक मोटर सार्इकिल को बचाने के चक्कर में हमारी गाड़ी पत्थर से टकरा गयी और पलट गयी। पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनो को एम्बुलेंश से अस्पताल पहुचाया गया व मौके पर क्रेन बुलवाकर बीच सड़क से छतिग्रस्त वाहन को किनारे गराया गया।
-रामलाल साहनी विंध्याचल
मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
