मीरजापुर- अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान क्रम में देर रात रामसिंहासन शर्मा प्रभारी चौकी मण्डी समिति बथुआ तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबीर की सूचना मिली कि दो चोर चोरी की मोबाइल के साथ मोटरसाइकिल से मुंहकुचवा से बथुआ की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास करके जरिये फोन उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा चौकी प्रभारी बरौधा कचार को सूचित किया गया और राबर्ट्सगंज तिराहे की ओर आकर पी0ए0सी0 गेट के पास खड़े होकर चोरों की तलाश में चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिनको रोकने पर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर कड़ी मसक्कत से पकड़ लिया । तलाशी लेने पर एक अभियुक्त के पास तीन मोबाइल फोन व दुसरे अभियुक्त के पास दो मोबाइल फोन और 750 रूपये नगद बरामद हुये। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम जोहन कुमार उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश व सोनू हरिजन पुत्र राजेश निवासीगण बरौधाकचार थाना कोकटरा मीरजापुर बताया तथा यह भी बताया कि उक्त पाँचो मोबाइल चोरी के हैं, जिनको हमलोगों ने रेलवे स्टेशन मीरजापुर के आसपास से चोरी किया है। बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में कागजात माँग जाने पर न दिखा पाने के कारण एम0वी0एक्ट में सीज किया गया।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट