मीरगंज विधानसभा की वोटर लिस्ट में मिले 33131 संदिग्ध नाम

मीरगंज, बरेली। एसआईआर मे मीरगंज विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट मे 33131 संदिग्ध वोटरों के नाम मिले हैं। 2025 की मतदाता सूची में दर्ज इन मतदाताओं में से किसी के वंशज का नाम 2003 की सूची में नहीं हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मीरगंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में 3,51,470 मतदाता हैं। इनमें से 1,22,988 मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं। बीएलओ इन मतदाताओं में 35 प्रतिशत की फीडिंग बीएलओ कर चुके हैं। वोटरलिस्ट में 1,38,928 प्रोगैनी मतदाता हैं। इनके माता, पिता, दादा, दादी आदि के नाम 2003 की सूची मे दर्ज है। ऐसे मतदाताओं की 49.5 प्रतिशत फीडिंग हो चुकी है। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया एसआईआर में 2025 की मतदाता सूची में 33,131 ऐसे मतदाताओं के नाम दर्ज मिले हैं, जिनके किसी वंशज के नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नही है। एसडीएम ने बताया एसआईआर में नाम काटने के लिए बीएलओ ने 40,547 लोगों को चिह्नित किया है। इनमें 7915 मतदाता मृत है। 20173 वोटर शिफ्ट हो चुके हैं। 7702 मतदाता ढूंढे नही मिले। 4443 के नाम एक से अधिक बूथ पर मिले।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *