मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे गांव गोरा लोकनाथपुर के करीब शुक्रवार दोपहर रामगंगा के किनारे एक मोटरबोट फंसी मिली। मोटरबोट को देख ग्रामीण हैरान रह गए। ग्रामीणों ने मोटरबोट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया। ग्रामीणों ने मोटरबोट को किनारे लाने का प्रयास किया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। तब पता लगा कि मोटरबोट गोरा लोकनाथपुर के करीब कैसे पहुंची। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि यह मोटरबोट पुष्पेंद्र कुमार निवासी शिवपुरी, सिरौली की है। पुष्पेंद्र ने कुछ दिन पहले अपनी मोटरबोट गुम होने की सूचना दी थी। पुलिस ने बताया कि रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मोटरबोट बहकर सिरौली से मीरगंज के गोरा लोकनाथपुर तक पहुंच गई। पुलिस ने मोटरबोट उसके मालिक को सौंप दी।।
बरेली से कपिल यादव