मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे शनिवार रात दो अलग-अलग खेतों पर बने दो निजी नलकूपों की दीवार काटकर चोर हजारों का सामान उड़ा ले गए। किसानों को इसकी जानकारी रविवार सुबह खेतों पर जाने के समय हुई। इन दोनों घटनाओं से क्षेत्र के किसानों मे दहशत है। पीड़ित दोनों किसानों की ओर से तहरीर पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदगांव निवासी वीर सिंह के मुताबिक शनिवार रात चोरों ने उनके खेत पर लगे नलकूप के कमरे की दीवार तोड़ दी। नकब लगाने के बाद चोर नलकूप के कमरे मे घुसे और करीब 2.5 कुंतल सिंचाई करने वाला प्लास्टिक का पाइप, पेट्रोल स्प्रे मशीन, स्टार्टर मीटर, कट आउट और 40 मीटर बिजली का केबल, यंत्र आदि सामान समेट कर फरार हो गये। रविवार सुबह को खेतों पर गए लोगों ने नलकूप के कमरे की दीवार कटी देखी तो सन्न रह गए। इसके अलावा नंदगांव के ही देवेंद्र कुमार के मुताबिक उनके खेत में लगे निजी नलकूप के कमरे की दीवार में नकब लगाकर चोर करीब 1.5 कुंतल सिंचाई करने वाला पाइप, एक स्टार्टर, 80 मीटर बिजली का केबल, कट आउट, प्लास एवं कृषि यंत्र आदि हजारों रुपये का सामान ले गये। रविवार सुबह खेतों पर पहुंचे ग्रामीणों ने नलकूप की दीवार कटी देखी। नलकूप के कमरे में रखा सारा सामान गायब था। इसकी सूचना मीरगंज कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और लभारी चोकी इंचार्ज सूरज पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। पीड़ित किसानों का कहना है कि दोनों घटनाओं की तहरीर मीरगंज कोतवाली पुलिस को दे दी है लेकिन देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नही की गई। वही मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि नलकूपों से नकबजनी कर चोरी होने की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव