मीरगंज मे कोरोना की जांच करा रही महिला ने सीएचसी मे तोड़ा दम, मचा हड़कंप

मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र की एक गांव की बीमार महिला अपने पति के साथ कोरोना की जांच कराने के लिए सीएचसी मीरगंज पहुंची। सैंपल देने के बाद महिला ने अस्पताल परिसर में दम तोड़ दिया। जांच में महिला कोरोना पाजिटिव निकली। कोरोना संक्रमित की मौत होने से अस्पताल मे हड़कंप मच गया। पति ट्रैक्टर ट्राली मे शव को गांव ले गया। आपको बता दें कि मीरगंज क्षेत्र के गांव गुलड़िया की महिला को कई दिनों से बुखार और खांसी थी। वह अपने पति को साथ लेकर सोमवार को कोरोना की जांच कराने सीएचसी मीरगंज पहुंची। चिकित्सक ने महिला की जांच की। सैंपल देने के कुछ देर बाद ही महिला ने अस्पताल परिसर की रोड पर दम तोड़ दिया। इसके बाद जब जांच रिपोर्ट देखी तो पता चला कि वह महिला कोरोना पाजिटिव है। कोरोना संक्रमित की अचानक मौत होने से अस्पताल में हड़कम्प मच गया। पति ने शव घर ले जाने को टेंपों की तलाश में चला गया। सास काफी देर तक शव के पास बैठी रही। टेंपो न मिलने पर पति ने गांव से ट्रैक्टर ट्राली मंगाई। पति और सास कोरोना संक्रमित महिला का शव लेकर गांव चले गए। चिकित्सक ने बताया महिला के अंतिम संस्कार के बाद मृतका के परिजनों की कोरोना की जांच की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *