मीरगंज, बरेली। कस्बा मीरगंज की 7 वर्षीय मासूम बच्ची को मोहल्ले का ही एक युवक चीज दिलाने के बहाने बुलाकर ले गया। उसने मासूम का मुंह दबाकर रेप किया। मासूम चीखती चिल्लाती रही। उसके बाद आरोपी बच्चों को छोड़कर भाग गया। मासूम रोती हुई अपने घर पहुंची। उसकी हालत देखकर घर वालों को कुछ शक हुआ तो मासूम बच्ची ने पिता को अपनी आपबीती बताई। आनन-फानन में पिता उसे बरेली के एक निजी अस्पताल ले गया। मासूम की हालत देखकर डॉक्टरों ने पहले थाने जाने की सलाह दी। पिता ने बुधवार को थाने में जाकर तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।एसओ विजय कुमार ने बताया कि परिजन घटना 15 जून की बता रहे हैं। थाने में बुधवार को शिकायत की है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।।
बरेली से कपिल यादव