बरेली। मीरगंज में तैनात शिक्षक के बंद घर में अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोर घर से लाखों के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मंगलवार की दोपहर शिक्षक के घर पहुंचने पर हुई। घटना की तहरीर थाना सीबीगंज में दी गई है। थाना सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर में रहने वाले शिक्षक घनश्याम वर्तमान में मीरगंज के गांव मुगलपुर में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण 22 दिसंबर को घर में ताला बंद कर अपने गांव आनंदपुर चले गए थे। करीब एक हफ्ते से घर में कोई नहीं रह रहा था। मंगलवार की दोपहर शिक्षक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर लौटे तो देखा छत पर लगी खिड़की टूटी हुई थी। बेडरूम में रखी अलमारी का ताला भी टूटा पड़ा था और उसमें रखे सोने चांदी के जेवर कपड़े व 17 हजार रुपये गायब थे। शिक्षक के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। चोर होशियारी दिखाते हुए कैमरे का डीवीआर बॉक्स भी अपने साथ ले गए। जिससे उनकी पहचान न हो सके। शिक्षक द्वारा जांच पड़ताल करने पर आसपास के लोग भी कुछ नहीं बता पाए। घटना की तहरीर थाने में दी गई है। इससे पहले सुभाषनगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें बीमार पत्नी अस्पताल में भर्ती थी। पति अस्पताल चला गया। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में हाथ साफ कर दिया। सीबीगंज इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि शिक्षक ने तहरीर दी है। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव