- 40 महिला वार्ड सदस्यों ने लिया भाग
मुजफ्फरपुर/बिहार- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में गुरुवार को सेंटर फॉर कैटलाएजिंग चेंज के द्वारा कार्यान्वित पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत पंचायत के चुने हुए महिला जनप्रतिनिधियों का जिला स्तरीय एक दिवसीय लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया। इस लर्निंग कैम्प में मीनापुर प्रखंड के कुल 40 महिला वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने की l अपने संबोधन में डॉ राकेश ने महिला जनप्रतिनिधियों को महिलाओ एवं ल़डकियों के हितों से जुड़े स्वास्थ संबंधी सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र मे लोगों को स्वास्थ के बारे मे जागरूक करने को कहा और साथ ही साथ आम महिलाओं की स्वास्थ संबंधी सुविधाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया। सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार आलोक ने पहल प्लस परियोजना के बारे मे बताया, कहा कि इस परियोजना में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को लैंगिक समानताओं, महिलाओं ल़डकियों के स्वास्थ्य एवं पोषण आदि विषयों पर क्षमता वर्धन किया जा रहा है। जिससे महिलाओ की भागीदारी के साथ सुलभ स्वास्थ्य भी मुहैया हो। इस कार्यक्रम में सी- 3 के प्रखंड परियोजना अधिकारी आयुष राज, परियोजना के कार्यकर्ता पूनम कुमारी एवम विनय भूषण भी उपस्थित थे।
– बिहार से नसीम रब्बानी