बरेली। शनिवार को मिशन शक्ति 4.0 का शुभारंभ किया गया। शनिवार की सुबह गांधी उद्यान से लेकर संजय कम्युनिटी हॉल तक नेता और अफसर की मौजूदगी में बेटियों ने जागरूकता रैली निकाली। संजय कम्युनिटी हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। एशियाड की पदक विजेता खुशबू की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। महिला के 33 फीसदी आरक्षण बिल की मंजूरी पर नेताओं ने बधाई दी। वन मंत्री अरुण कुमार ने महिला आरक्षण कानून को मील का पत्थर बताया। इस मौके पर सांसद संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, डीपीओ मोनिका राणा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को मिशन शक्ति 4.0 के बारे में विस्तार से बताया।।
बरेली से कपिल यादव