शाजापुर/मध्यप्रदेश-मिल बांचे मध्य प्रदेश का आयोजन 7 अगस्त को जिले की सभी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में होना है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्यजनों के ही पूर्व छात्र स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझा करेंगे। आयोजन के लिए स्कूलों में पहुंचने वाले अतिथियों के पंजीयन की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। जिले में यह कार्य पूरा हो चुका है। 100 प्रतिशत पंजीयन कर जिला प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया। कार्यक्रम के लिए कलेक्टर, एसपी, विधायक सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्यजनों ने भी पंजीयन कराएं हैं।
शुक्रवार को जिला शिक्षा केंद्र में कलेक्टर, एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के पंजीयन की प्रक्रिया की गई। जिला शिक्षा केंद्र के अनुसार आयोजन के लिए वालेंटियर के रुप में लोगों के पंजीयन किए गए हैं। पंजीयन कार्य में शाजापुर के साथ ही नीमच, आलीराजपुर, दतिया, पन्नाा, छिंदवाड़ा, उमरिया, शिवपुरी, खंडवा और हरदा जिला टॉप-10 में शामिल हैं। इन जिलों ने पंजीयन कार्य को लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि कटनी, छतरपुर, सीधी, विदिशा, सतना, दमोह, श्योपुर, डिडोरी, बुरहानपुर और मंडला जिला पंजीयन कार्य में काफी पीछे रहकर फिसड्डी हैं।
-गौरव व्यास शाजापुर