बरेली। नगर निगम ने रामपुर रोड पर मिनी बाईपास से झुमका चौराहे तक सड़क को दोनों ओर चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया है, ताकि आने-जाने वाले वाहन तेजी से सफर कर सकें। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे में पाया गया कि दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कर दुकान और मकान बना चुके हैं। नोटिस देने और निशान लगाने के बाद भी नजरंदाज करने वालों के खिलाफ जल्द बुलडोजर चलेगा। एक्सईएन राजीव राठी के मुताबिक बीते दिनों रामपुर रोड पर नगर निगम की टीम ने खलीलपुर तक नपाई कराई थी और अवैध कब्जों पर लाल निशान लगाए थे। जबकि झुमका चौराहे तक नपाई का काम 26 जनवरी के बाद पूरा किया जाएगा। कई कब्जाधारकों को नोटिस दिए हैं, उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। सर्वे के दौरान बिधौलिया से मथुरापुर तक रोड के दोनों ओर स्थिति सबसे गंभीर मिली, जबकि सीबीगंज थाने के पास तो कुछ जगहों पर पूरी दुकानें भी सरकारी भूमि पर बनाई जा चुकी हैं। सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण की वजह से बाधा बने महाकालेश्वर होटल, महेश्वरी मेडिकल स्टोर, अनिल कुमार, राजा आहूजा साइकिल स्टोर समेत कई को नोटिस दिए जा चुके हैं। शीघ्र अतिक्रमण नही हटा तो किसी भी दिन बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बाद न केवल सामान्य यातायात सुगम होगा बल्कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलेगा। जिले के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र से दिन भर कच्चा माल और तैयार माल की ढुलाई होती है, जिससे उद्योगों की गति बढ़ेगी और समय की बचत होगी। रामपुर रोड दोनों ओर चार मीटर चौड़ी होने से वाहन मिनी बाईपास से झुमका तक कुछ ही मिनटों में पहुंच सकेंगे, जिससे शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक की समस्या कम होगी और यात्रियों के लिए सफर अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगा।।
बरेली से कपिल यादव
