बरेली। रिश्तेदार के घर से मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार मिनी बस ने टक्कर मार दी। जिसमे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव रूपापुर बडेपुरा निवासी विशदेव की शुक्रवार की तड़के सुबह बरेली बीसलपुर मार्ग पर भुता थाना क्षेत्र में स्थित गांव कमुआ के पास हुई सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। जिला अस्पताल मे मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि विशदेव अपने परिवार के साथ भुता के गांव म्यूड़ी निवासी अपने साढू संतराम के घर गया था। जहां से शुक्रवार की सुबह सभी लोग मोटरसाइकिल पर अपने घर वापस लौट रहे थे लेकिन कमुआ गांव के पास तेजी से आ रही मिनी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चारों बाइक सवार विशदेव पटेल , पत्नी नीरज, बेटा नवनीत, बेटी तनु पटेल जमीन पर गिर पड़े। जिसमे विशदेव पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़कर पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी जो मौके पर पहुंची और पत्नी नीरज, बेटा नवनीत , बेटी तनु पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया उसकी घायल पत्नी नीरज और बच्चे नवनीत व तनु पटेल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव