लखीमपुर खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड मितौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरझला के उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोरंजक और बनाने के उद्देश्य से विद्यालय के अध्यापक सोनू पटेल द्वारा विद्यालय के रूप में करवाई विद्यालय देखने में के रूप में है बच्चे भी बहुत प्रभावित हैं ट्रेन रूप में पेंटिंग की गई ट्रेन का नाम उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरझला शैक्षिक एक्सप्रेस ट्रेन रखा गया पेंटिंग के समय सभी कष्टों को डिब्बों का आकार दिया गया है और खिड़कियों के रूप में भी खिड़कियां व्यवस्थित की गई है विद्यालय के कार्यालय को ट्रेन का इंजन बना दिया गया है जिसमें पहिया लगाए गए हैं और एक चालक का भी फोटो प्रिंट किया गया है किंतु विद्यालय की वाल बाउंड्री ना होने से इस लुक को हानी भी पहुंच सकती है विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू पटेल से पेंटिंग से बहुत प्रभावित हैं उत्साह से भरे सोनू पटेल ने बताया कि फिलहाल के लिए वैकल्पिक हैंडवाशिंग की व्यवस्था करेंगे जिससे विद्यालय के बच्चे साबुन से हाथ धूल कर ठीक से खाना खाएं मितौली विकासखंड की पहली पेंटिंग पिपरझला विद्यालय कि देखते ही बनती है पेंटिंग से विद्यार्थी और नागरिक भी बहुत प्रभावित हैं।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी