बरेली। जिले मे गुरुवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के दौरान मिक्सर मशीन में फंसने की वजह से मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा कि मजदूर मशीन की सफाई करने के लिए उसमे गया था। उसी वक्त ऑपरेटर ने मशीन चालू कर दी। जिसकी वजह से वह उसमे फंस गया और टुकड़े-टुकड़े होने की वजह से उसकी मौत हो गई। मामले मे मजदूर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्लांट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मशीन ऑपरेटर समेत उस समय मौजूद अन्य मजदूरों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि थाना बिथरी चैनपुर के खजुरिया ब्रंहनान गांव रहने वाला धनपाल मजदूरी करता था। वह एक बच्ची का पिता है। मृतक के भाई विमल ने बताया कि इन दिनों धनपाल सिमरा अजूबा बेगम स्थित अवधेश पटेल के प्लांट पर काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि प्लांट में निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार की सुबह 8:15 बजे भाई धनपाल मिक्सर मशीन की सफाई कर रहे थे। मशीन की सफाई वह अकेले कर रहे थे। उसी दौरान ऑपरेटर ने मशीन चला दी।ऑपरेटर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मशीन की सफाई के लिए कोई मजदूर ऊपर चढ़ा हुआ है। मशीन आन होते ही सफाई कर रहा धनपाल उसमें फंस गया और कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विमल ने बताया कि प्लांट मालिक अवधेश पटेल का ड्राइवर लक्ष्मण उनके भाई धनपाल को काम के लिए साथ ले गया था। मामले मे विमल ने अवधेश पटेल के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर शितांशु शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद घटना का जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हादसे के समय प्लांट पर मौजूद अन्य मजदूरों और मशीन ऑपरेटर से पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव